रांची: कोल इंडिया ने फिमेल वीआरएस का आदेश जारी कर दिया है. आदेश जारी होने के साथ ही आवेदन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 25 मई 2015 तक आवेदन जमा किया जा सकता है. इसका लाभ 55 साल तक की महिला के आश्रित को मिल सकेगा. पहले 50 साल तक की महिला के आश्रित को लाभ देने का प्रावधान था. मजदूर यूनियनों के विरोध के कारण इसे 55 साल कर दिया गया है.
10 साल से अधिक होनी चाहिए नौकरी
इसका लाभ वैसी महिलाकर्मियों को मिलेगा, जिन्होंने कोल इंडिया की किसी भी कंपनी में कम से कम 10 साल नौकरी कर ली हो. तो महिला के आश्रित को नौकरी दी जायेगी. आश्रित की उम्र सीमा 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए. उसे शिक्षित होना चाहिए. पहले न्यूनतम योग्यता मैट्रिक थी.
आश्रित को नौकरी कैटगरी-1 या जनरल मजदूर में उसी कंपनी में लगेगी, जहां मां काम करती थी. एटक नेता लखन लाल महतो ने बताया कि इसका लाभ कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों में काम करनेवाली महिलाओं को मिलेगा. 50 साल सीमा होने से कई महिलाओं के आश्रितों को इसका लाभ नहीं मिल पाता.