27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटमदा में सोनिया की सभा पर संशय के बादल छंटे, 29 को आयेंगी

जमशेदपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी 29 नवंबर की दोपहर 2 बजे पटमदा स्थित जल्ला कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. ज्ञात हो कि इसी मैदान में इसी दिन शाम चार बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा तय करने के बाद सोनिया गांधी की सभा पर अनिश्चितता कायम […]

जमशेदपुर: कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी 29 नवंबर की दोपहर 2 बजे पटमदा स्थित जल्ला कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. ज्ञात हो कि इसी मैदान में इसी दिन शाम चार बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा तय करने के बाद सोनिया गांधी की सभा पर अनिश्चितता कायम हो गयी थी.

बाद में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 29 को ही 3.40 बजे गेरूवाला हाट मैदान में होना तय हुआ. जिससे सोनिया गांधी के कार्यक्रम पर लगे संशय के बादल छंट गये. कार्यक्रम को लेकर जुगसलाई से कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां एवं संयोजक राकेश तिवारी ने उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल से भेंट की. उन्हें बताया कि पार्टी ने सोनिया गांधी की सभा के लिए 24 नवंबर को अनुमति मांगी थी. इसी बीच एसडीओ ने बुधवार को फोन से कहा कि 29 नवंबर की शाम चार बजे जल्ला कॉलेज मैदान में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सभा है. श्री भुइयां एवं राकेश तिवारी ने कहा कि उन लोगों ने सभा के पांच दिन पूर्व आवेदन देकर अनुमति मांगी थी, जबकि हेमंत सोरेन की सभा की सूचना बाद में आयी है. अगर पूर्व में सूचना दी जाती, तो वे किसी और मैदान में कार्यक्रम तय करते, लेकिन अब संभव नहीं है. सोनिया गांधी को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है और उनके कार्यक्रम में फेरबदल संभव नहीं है. डीसी स्तर से इस समस्या का समाधान नहीं होने पर इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की जायेगी. डीसी के हस्तक्षेप के बाद एसडीओ प्रेम रंजन ने सभा की मंजूरी प्रदान कर दी है.

मंजूरी के बाद सभा की तैयारी में जुटे कांग्रेसी

जिला प्रशासन से सोनिया गांधी की सभा की अनुमति मिलने के बाद प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के नेता सभा की तैयारी में जुट गये हैं. सभा में सोनिया गांधी सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार, सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां, जुगसलाई विस कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां मौजूद रहेंगे.

सीओ ने सुरक्षा कारणों को लेकर स्थल की जांच की

पटमदा सीओ ने सुरक्षा कारणों से जल्ला कॉलेज में हो रही कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की चुनावी सभा स्थल की जांच की. स्थल में बैरिकेडिंग, सभास्थल के ठीक आगे अलग से बैरिकेडिंग कर डी बॉक्स का निर्माण किया जाना है. इधर बुधवार की शाम एसपीजी की टीम ने भी जल्ला मैदान का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें