सिमडेगा, सरायकेला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 1.65 लाख करोड़ के कोयले की चोरी की. उसने 50 वर्षों तक राज किया. फिर भी आज गांवों में पेयजल का अभाव है. सड़कें नहीं हैं.
चिकित्सा व्यवस्था नहीं है. शिक्षा के साधन नहीं हैं. कांग्रेस, राजद, जेएमएम, जदयू इस चुनाव में अलग-अलग लड़ रहे हैं, किंतु चुनाव बाद राज्य को लूटने के लिए सभी एकजुट हो जायेंगे. लेकिन अब झारखंड को और लूटने नहीं दिया जायेगा. केंद्र में भाजपा की बहुमत की सरकार आपने बनायी है, अब राज्य में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत दें, ताकि यहां का पूरा विकास हो सके. श्री शाह ने बुधवार को सिमडेगा के बाजार टांड़ स्थित मैदान और सरायकेला स्थित सीनी के उकरी मैदान में भाजपा की चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
खुद नहीं दिया, मोदी से मांग रहे हिसाब : श्री शाह ने कहा : राहुल बाबा को आजकल गुस्सा बहुत आता है. खुद 50 वर्षों का हिसाब नहीं दे रहे, पर नरेंद्र मोदी से पांच महीने का हिसाब मांग रहे हैं.
उन्होंने पांच पीढ़ी तक देश को लूटने का काम किया है, पहले उसका हिसाब जनता को दें. मोदीजी ने विदेशों में भी जाकर सवा सौ करोड़ भारतीयों का मान- सम्मान बढ़ाने का काम किया है. देश को पहला प्रधानमंत्री बोलनेवाला मिला है.
कोयला रॉयल्टी की रक्षा कौन करेगा
श्री शाह ने कहा : झारखंड में बाप ने कोयले क ी चोरी की, बेटा अब बालू की चोरी कर रहे हैं. राज्य को कोयला खनन से 2.50 लाख करोड़ राजस्व के रूप में विकास के लिए दिया जायेगा. किंतु अगर बाप- बेटे की सरकार रही, तो इस राशि की रक्षा कौन करेगा. कांग्रेस ने एक निर्दलीय को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया, जिसने चार हजार करोड़ का घपला किया और जेल चले गये.
शहीदों के सपनों को पूरा करें
अमित शाह ने सीनी के उकरी मैदान में पार्टी प्रत्याशी अजरुन मुंडा के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कहा : स्वर्णिम झारखंड के निर्माण के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनायें और शहीदों के सपनों को पूरा करें. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत नहीं होने के कारण चाह कर भी अजरुन मुंडा अपने सीएम के कार्यकाल में विकास नहीं कर पाये.उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस ने राज्य को लूटने का काम किया है.
एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने कहा कि कांग्रेस व झामुमो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. ये जनता को दिखावे के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ आजसू और भाजपा ही कर सकती है. मैनें भाजपा के साथ गंठबंधन किया, ताकि अधिक से अधिक सीट जीत कर राज्य में बहुमत की सरकार बने और पूर्ण विकास हो सके.