31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंठबंधन सरकार से भला नहीं होगा : हेमंत

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गंठबंधन सरकार से झारखंड का भला होनेवाला नहीं है. इसलिए झामुमो की बहुमतवाली सरकार बनायें, तभी झारखंड का विकास होगा. कांग्रेस व अन्य पार्टियां एक- दूसरे से गंठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि झामुमो अकेले चुनाव मैदान में है. श्री सोरेन बुधवार को ठेठइटांगर के कोनपाला स्थित […]

सिमडेगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गंठबंधन सरकार से झारखंड का भला होनेवाला नहीं है. इसलिए झामुमो की बहुमतवाली सरकार बनायें, तभी झारखंड का विकास होगा. कांग्रेस व अन्य पार्टियां एक- दूसरे से गंठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि झामुमो अकेले चुनाव मैदान में है. श्री सोरेन बुधवार को ठेठइटांगर के कोनपाला स्थित बाजाटांड़ में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

श्री सोरेन ने कहा कि झामुमो आदिवासी हित की बात करता है, अन्य पार्टियां आदिवासी विरोधी हैं. अन्य पार्टियों से झारखंड का विकास संभव नहीं है. हमने खून-पसीना बहा कर राज्य हासिल किया है. इसे सजाने का काम भी हम ही करेंगे.

आज झारखंड पर पूंजीपति कब्जा जमाना चाह रहे हैं.

निर्दलीय प्रत्याशी की बातों में न आयें : उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशियों की बातों में नहीं आयें. स्थानीय विधायक की एक सौ करोड़ की परिसंपत्ति जब्त की गयी है. इससे साबित होता है कि आपके विधायक ने क्या किया है. सोच-समझ कर सही प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें, तभी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान होगा.

ईचागढ़ के गौरांगकोचा में चुनावी सभा में श्री सोरेन ने कहा : पहले चरण के चुनाव में झामुमो 13 में से आठ सीटें जीतेगा़ उन्होंने कहा कि सविता महतो शहीद परिवार की बहु है़ ईचागढ़ की जनता उन्हें विजयी बना कर शहीदों को अपनी श्रद्घांजलि देगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें