जमशेदपुर: जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरजामदा में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां श्री सोरेन ने कहा कि उनके अल्प अवधि के कार्यकाल पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता.
झारखंड में अब तक गंठबंधन की सरकार ही बनी है. किसी सरकार ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया. झामुमो ने अपना गंठबंधन धर्म निभाया, लेकिन अब झारखंड की जनता को गंठबंधन से मुक्ति झामुमो ही दिला सकता है.
झामुमो अकेले चुनाव लड़ रहा है. झामुमो को रोकने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. गुरुजी के एक हेलीकॉप्टर के पीछे भाजपा के पांच-पांच हेलीकॉप्टर दौड़ रहे हैं. चुनावी सभा को प्रत्याशी उपेंद्र सिंह, बाबर खान, हिदायतुल्लाह खान, शेख बदरुद्दीन, योगेंद्र निराला समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. बाबर खान ने कहा कि मानगो में एक भी हाई स्कूल नहीं है. अक्षेस है, लेकिन कोई सुविधा नहीं है. जन वितरण की दुकानें हैं, लेकिन कार्डधारी नहीं हैं.