रांची: रिम्स के पोस्टमार्टम विभाग के कर्मचारियों ने अब ड्रेस पहन कर काम करना शुरू कर दिया है. कर्मचारियों के लिए विशेष मेडिकल किट मंगायी गयी है. किट में सिर से पैर तक का सेट है, जिसे पहन कर पोस्टमार्टम कर्मी पोस्टमार्टम करेंगे. सिर पर टोपी, आंख में चश्मा, मास्क एवं शरीर की सुरक्षा के लिए मेडिकेटेड एप्रोन दिया जा रहा है. पोस्टमार्टम करने वाले कर्मचारी को ड्रेस में रहना अनिवार्य है, लेकिन इसका पालन नहीं होता था.
एचआइवी एवं संक्रामक रोग से होगी सुरक्षा : मेडिकेटेड किट को पहन कर पोस्टमार्टम करने पर कर्मचारी का एचआइवी व संक्रामक रोग से बचाव होगा. पहले मरच्यूरी अटेंडेंट सिर्फ एप्रान पहन कर पोस्टमार्टम करते थे. इससे संक्रामक रोग की चपेट में आने की संभावना बनी रहती थी.
कई साल से नहीं होता था पालन : पोस्टमार्टम विभाग में नियम का पालन कई वर्षो से नहीं हो रहा था. मरच्यूरी एटेंडेंट भी कहते है कि किट नहीं होने से वह पहले अपने आपको असुरक्षित महसूस करते थे.
मेडिकेटेड किट तो बहुत जरूरी है, इससे कर्मचारी को संक्रामक रोग होने का खतरा कम रहता है. नियम तो है, लेकिन पालन नहीं होता था.
डॉ एके चौधरी, विभागाध्यक्ष