19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत प्रत्याशियों से मिले मोदी

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनावी दौरे पर रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका विशेष विमान सुबह 11.02 बजे उतरा. संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, सीपी सिंह, सीमा शर्मा, जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, दीपक प्रकाश व गामा सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने प्रत्याशियों से परिचय लिया और […]

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चुनावी दौरे पर रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर उनका विशेष विमान सुबह 11.02 बजे उतरा. संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र यादव, सीपी सिंह, सीमा शर्मा, जीतू चरण राम, राम कुमार पाहन, दीपक प्रकाश व गामा सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने प्रत्याशियों से परिचय लिया और हौसला बढ़ाया.

उनसे मिलनेवालों में मेयर आशा लकड़ा और सांसद रामटहल चौधरी के भी नाम थे, लेकिन दोनों नहीं पहुंचे. प्रधानमंत्री सुबह 11.27 बजे एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर में सवार होकर डालटनगंज रवाना हो गये. वह चंदवा से लौट कर दोपहर 3.12 बजे हेलीकॉप्टर से रांची एयरपोर्ट पर उतरे और दोपहर 3.28 बजे विशेष विमान में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गये.

एक नंबर वे पर खड़ा हुआ पीएम का विमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान एप्रोन में एक नंबर वे पर खड़ा हुआ. मालूम हो कि डायनेमिक एयरवेज का विमान चार नंबर वे पर खड़ा है. सुरक्षा की दृष्टि से पीएम के विमान के दायें और बांये कोई विमान खड़ा नहीं हो सकता, इसलिए रेगुलर फ्लाइट को डायनेमिक एयरवेज के बगल में टैक्सी वे के पास खड़ा किया गया.

कई विमान विलंब से आये

प्रधानमंत्री के विमान के आगमन को लेकर कई विमान शुक्रवार को विलंब से रांची आये. इंडिगो का विमान 6ई-344(दिल्ली-रांची), समय सुबह 9.55 बजे है, दोपहर 12.10 बजे आया. एयर इंडिया आइसी-809 (मुंबई-दिल्ली-रांची) सुबह 11.45 बजे का समय है, दोपहर 1.10 बजे आया, गो एयरवेज का विमान जी8-355 (पटना-रांची) समय दोपहर 3.05 बजे है, शाम 4.05 बजे पहुंचा.

मुख्यमंत्री को करना पड़ा इंतजार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू प्रमंडल में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सुबह 11.09 बजे एयरपोर्ट पहुंचे. लेकिन प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एटीसी ने हेलीकॉप्टर को उड़ने की अनुमति नहीं दी. इस कारण मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के वीआइपी कक्ष में बैठना पड़ा. एटीसी से अनुमति मिलने के बाद मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 11.50 बजे उड़ा.

चप्पे-चप्पे पर थी सुरक्षा की व्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुबह से एयरपोर्ट और आसपास के क्षेत्रों को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. एप्रोन पर एसपीजी ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी. ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग से लेकर हिनू चौक तक काफी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें