रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण का मतदान 25 नवंबर को है. पलामू,गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा एवं गुमला में उस दिन चुनाव होना है. इसका असर मरीजों के इलाज पर भी दिखने लगा है. चुनाव के कारण गाड़ियों की आवाजाही बहुत कम हो गयी है. उन क्षेत्रों से वाहनों का राजधानी आना मुश्किल हो गया है.
वाहनों के जब्त होने की आशंका के कारण वाहन चालक मरीजों को लेकर राजधानी नहीं आना चाहते. वाहनों के नहीं आने के कारण राजधानी के अस्पतालों के ओपीडी में मरीजों की संख्या कम हो गयी है. चिकित्सकों की माने तो ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में 30 से 35 प्रतिशत मरीज कम हो गये हैं. प्रभावती अस्पताल के चिकित्सक डॉ मनोज द्विवेदी ने बताया कि पलामू,गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा से आने वाले मरीज नहीं पहुंच पा रहे है. मरीज फोन पर परामर्श ले रहे हैं. जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है, उन्हें वहीं के फिजिशियन से संपर्क करने को कहा जा रहा है. वहां के चिकित्सक कों यही से दिशा निर्देश दे रहे है.
इन जिलों में हो रही है ज्यादा परेशानी
विधानसभा में प्रथम चरण का चुनाव पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, लोहरदगा एवं गुमला में होना है. इन जिलों में गाड़ियों की धर-पकड़ एक सप्ताह पहले से ही शुरू हो गयी है. वाहनों को जब्त करने का यह क्रम चुनाव के दो दिन पहले तक चलता रहता है. चुनाव के दो दिन बाद ही वाहन सामान्य तौर पर सड़क पर चलना शुरू करते हैं.