रांची. अरगोड़ा थाना में नरेंद्र मोदी को जान से मारने से संबंधित एसएमएस भेजनेवाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को सनहा दर्ज किया गया है. सनहा अमरेश कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज किया गया.
सनहा दर्ज कर अरगोड़ा थाना की पुलिस तकनीकी शाखा की मदद से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मोबाइल नंबर किसका है और वह कहां रहता है. अरगोड़ा पुलिस का कहना है कि अमरेश कुमार के पास 16 नवंबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने एसएमएस भेजा था. जिसमें लिखा था मोदी को मार दो. मामले की जानकारी सोमवार को अरगोड़ा थाना में दी.
मामले में सिटी एसपी अनुप बिरथरे का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामले में किसी शरारती तत्व का हाथ लगता है. लेकिन पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है