21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति को हटाने की मांग विवि में तोड़फोड़, तालाबंदी

रांची/मांडर: केंद्रीय विश्वविद्यालय ब्राम्बे में सोमवार को छात्रों ने अपनी विभिन मांगों को लेकर लगभग पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने अतिथिशाला में तोड़फोड़ की और प्रशासनिक भवन सहित अन्य विभागों में तालाबंदी कर दी. कैंपस में टायर जलाकर प्रदर्शन किया और प्रभारी कुलपति एएन मिश्र व डिप्टी रजिस्ट्रार केपी मोहंता […]

रांची/मांडर: केंद्रीय विश्वविद्यालय ब्राम्बे में सोमवार को छात्रों ने अपनी विभिन मांगों को लेकर लगभग पांच घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने अतिथिशाला में तोड़फोड़ की और प्रशासनिक भवन सहित अन्य विभागों में तालाबंदी कर दी.

कैंपस में टायर जलाकर प्रदर्शन किया और प्रभारी कुलपति एएन मिश्र व डिप्टी रजिस्ट्रार केपी मोहंता के विरोध में नारेबाजी की. विद्यार्थियों ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी का पुतला दहन भी किया़.

विद्यार्थियों की ओर से किये जा रहे विरोध प्रदर्शन और तोड़फोड़ की सूचना पाकर विवि कैंपस में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. विद्यार्थियों की मुख्य मांगों में प्रभारी कुलपति एएन मिश्र व डिप्टी रजिस्ट्रार केपी मोहंता को हटाने व प्रथम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल उपलब्ध कराना शामिल है. उनकी अन्य मांगों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना, पठन पाठन की व्यवस्था में सुधार, प्लेसमेंट सेल व छात्र संघ का गठन, ऑफिशियल वेबसाइट पर विवि के सभी फैकल्टी व विद्यार्थियों का विवरण प्रकाशित करना शामिल है. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विद्यार्थी कई दिनों से जोरदार आंदोलन की तैयारी कर रहे थे. कैंपस में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. अपराह्न् लगभग दो बजे मुख्य गेट में लगे ताले को तोड़ा गया़

पुलिस को भी खदेड़ा

उग्र विद्यार्थियों द्वारा कैंपस में पुतला दहन और विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कुलपति एएन सिन्हा ने छात्रों से बात करने का प्रयास किया लेकिन हंगामे के कारण उन्हें हटना पड़ा़ घटनास्थल पर पहुंची मांडर थाने की पुलिस को भी विद्यार्थियों ने खदेड़ने का प्रयास किया. सूचना पाकर इंस्पेक्टर टीएन सिंह मांडर, चान्हो व बुढ़मू पुलिस के साथ विवि पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें