देवघर : चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2014 में धन-बल के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार रात मोहनपुर के जयपुर मोड़ में वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस द्वारा जब्त 27 लाख, 43 हजार रुपये की जांच अब आयकर विभाग कर रही है. रविवार को आयकर उपायुक्त एनसी राय व एसडीओ जय ज्योति सामंता मोहनपुर थाना पहुंचे.आयकर उपायुक्त के समक्ष पश्चिम बंगाल के तारकेश्वर निवासी आलू व्यापारी ने आलू का बिल प्रस्तुत किया.
बिल बाराहाट के व्यापारी राजू साव व हीरा साव के नाम से था. आयकर अधिकारी आलू व्यापारी सोना साव से भी उनके फर्म व टर्नओवर की जानकारी ली. घंटों पूछताछ व जांच के बाद भी आयकर अधिकारी असंतुष्ट रहे.
बाराहाट के व्यापारी से भी होगी पूछताछ
जांच के बाद आयकर उपायुक्त एनसी राय ने बताया कि पैसे के साथ धराये सोना साव द्वारा प्रस्तुत किया गया आलू का बिल संदेहास्पद है. बिल की सत्यता ही जांच के दायरे में है. इसलिए इसकी पूरी पड़ताल होगी. सोना साव का बिजनेस टर्नओवर क्या है व उसने आयकर को क्या टैक्स जमा किया है. पूरे मामले की जांच होगी. इसके साथ बाराहाट के व्यापारी राजू साव व हीरा साव को भी पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. जरुरत पड़ी तो इसमें पश्चिम बंगाल के आयकर अधिकारियों का भी सहयोग लिया जायेगा. फिलहाल जब्त रुपया मोहनपुर थाना में ही है. सोमवार को आयकर विभाग के पास राशि सौंपी जायेगी. मालूम हो कि आलू व्यापारी सोना साव बाराहाट के राजू साव व हीरा साव से तकादा का पैसा लेकर लौट रहे थे.