हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थितसत्यारी टोली पुल से रविवार को पुलिस ने उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के सदस्य सोनू केसरी (तुबिद टोली, तपकारा) को गिरफ्तार किया. बाद में उसे खूंटी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया की वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि सत्यारी टोली पुल के समीप स्थित मकान में पीएलएफआइ का सदस्य रह रहा है.
त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोनू केसरी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ खूंटी थाना में कांड संख्या 57/14 दर्ज है, जिसमें खूंटी क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया गया था. उक्त मामले में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, राजकमल गोप सहित 23 अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.