28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावितों ने रोका मंत्री मन्नान मल्लिक का वाहन, पैदल गये

सिजुआ: लिलटेन अंगरपथरा में शनिवार की सुबह 45 आवास जमींदोज होने की घटना के बाद जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. नतीजतन इस सर्द मौसम में प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. इससे प्रभावितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार […]

सिजुआ: लिलटेन अंगरपथरा में शनिवार की सुबह 45 आवास जमींदोज होने की घटना के बाद जिला प्रशासन व बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. नतीजतन इस सर्द मौसम में प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. इससे प्रभावितों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

रविवार दोपहर प्रभावितों से मिलने पहुंचे आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद से कांग्रेस प्रत्याशी मन्नान मल्लिक को कोपभाजन का सामना करना पड़ा. प्रभावित परिवार के लोग मल्लिक के वाहन के आगे लेट गये और विरोध शुरू कर दिया. आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद मल्लिक वाहन को छोड़ पैदल ही निकले. एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव को भी महिलाओं ने घेर लिया और अपना दुखड़ा सुनाया. कतरास क्षेत्र के जीएम एके दत्ता भी वहां से चले गये. प्रभावित परिवार इतने आक्रोश में थे कि प्रशासन व प्रबंधन के लोगों को देखना नहीं चाह रहे थे. अंगारपथरा के थानेदार श्रीनिवास पासवान के वाहन को भी रोक दिया गया. बीसीसीएल द्वारा भेजे गये एंबुलेंस को भी घंटो रोक वापस भेज दिया गया. दूसरी ओर राकोमसं नेता सुरेश कुमार सिन्हा ने मंत्री मन्नान मल्लिक को पत्र देकर वहां की स्थिति से अवगत कराया.

दरारे बढ़ी, निकल रहा गैस : शनिवार को पड़ीं दरारें रविवार को बढ़ गयीं. इससे अन्य घर भी इसके चपेट में आ गये. हालांकि किसी के जान-माल की क्षति नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें