22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

रांची: महिला समिति ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति अभियान चलाया. कांके रोड के भीट्ठा बस्ती में रविवार सुबह 10.30 बजे से नशा मुक्ति अभियान में बस्ती के देवी मंडप के समीप से शुरुआत कर अभियान पूरे गांव में चला. गांव में हड़िया व चुलाई शराब बेचनेवालों के घर जाकर महिलाओं ने उन्हें […]

रांची: महिला समिति ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर नशा मुक्ति अभियान चलाया. कांके रोड के भीट्ठा बस्ती में रविवार सुबह 10.30 बजे से नशा मुक्ति अभियान में बस्ती के देवी मंडप के समीप से शुरुआत कर अभियान पूरे गांव में चला. गांव में हड़िया व चुलाई शराब बेचनेवालों के घर जाकर महिलाओं ने उन्हें चेतावनी दी.

हड़िया व चुलाई शराब को नष्ट किया गया. उन्होंने हड़िया, शराब पीनेवालों को चेतावनी देकर दारू के अड्डे से भगा दिया. अभियान में शामिल महिलाएं भीट्ठा बस्ती के बाद कांके की ओर गयीं. अभियान जहां से शुरू हुआ था. वहां लखिया मुंडा (90 वर्ष) बैठी थी. शराब के कारण उनका परिवार उजड़ गया.अभियान में हुसैनी टोप्पो, चिंता लोहरा, संतोषी देवी, सुषमा उरांव, पिंकी उरांव, संगीता गाड़ी, विगो उरांव, आशामनी कच्छप, राधा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं शामिल थीं.

बड़गाई, दीपाटोली सहित कई जगह चला अभियान : बड़गाई, दीपाटोली सहित कई गांवों में महिला समिति की सैकड़ों महिलाओं ने नशा मुक्ति अभियान चलाया. अभियान बड़गाई महावीर मंदिर बेलटंगड़ा से शुरू होकर बड़गाई बस्ती, लेम बस्ती, किशुनपुर, खिजुरटोली, मोहरम बस्ती, बूटी मोड़, गाड़ी गांव आदि गांवों में चला. महिलाएं लाठी-डंडा लेकर शराब के अवैध अड्डा को ध्वस्त कर रही थीं. बेचनेवालों के साथ-साथ शराब पीनेवालों पर भी जुर्माना लगाया जायेगा. इस पैसे से जरूरतमंद के बेटी की शादी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें