रांची: झारखंड के स्थापना दिवस पर झाविमो ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. 60 दिनों में स्थानीय नीति तैयार करने का वादा किया है. पार्टी ने झारखंड को आधुनिक और आदर्श राज्य बनाने का वादा किया है.
राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए कठोर कदम उठाने की बात कही है. पिछले 14 वर्षो में हुए बड़े घोटालों की जांच और उस पर त्वरित कार्रवाई के लिए जांच आयोग के गठन की बात कही है.
पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में भ्रष्टाचार से अजिर्त संपत्ति जब्त करने के लिए विशेष कानून और सेल बनाने का वादा किया है. इसके साथ 65 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों के लिए वृद्ध किसान पेंशन योजना शुरू करने की बात कही है. मैट्रिक पास कर प्लस टू में नामांकन के साथ ही छात्रों को टेबलेट देने की बात कही है. घोषणा पत्र पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जारी किया. मौके पर पार्टी के महासचिव प्रदीप यादव, चुनाव घोषणा पत्र के संयोजक केके पोद्दार और अन्य नेता मौजूद थे.
एक वर्ष में नयी राजधानी के शिलान्यास का वादा : पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि नयी राजधानी, नयी विधानसभा और नये सचिवालय का शिलान्यास एक वर्ष में पूरा किया जायेगा. रिंग रोड और रांची को एक वर्ष में सुंदर बनाया जायेगा. पार्टी ने अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, अल्पसंख्यकों और गरीब परिवारों को विशेष तरजीह देने का वादा किया है. पार्टी ने जिला स्तरीय अस्पतालों को विशेष दरजा देने, डॉक्टरों को विशेष सुविधा देने, अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय की झारखंड इकाई की स्थापना करने और 50 लाख की आबादी अथवा प्रमंडल स्तर पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की बात कही है.
ये भी हैं घोषणा पत्र में
राज्य में पांच सालों में एम्स की स्थापना की जायेगी
सभी परिवारों को 2024 तक आवास दिया जायेगा
एपीएल और बीपीएल के सभी परिवारों को दो वर्षो के अंदर बिजली और सभी को राशन कार्ड मिलेगा.
झारखंड को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जायेगा
सरना धर्म कोड को केंद्र से मान्यता दिलायी जायेगी.
अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए अलग वित्त निगम बनाया जायेगा