रांची: इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मेकन की ओर से 9.72 करोड़ के लाभांश का चेक दिल्ली में सौंपा गया. कंपनी ने इक्विटी शेयर पर 20 प्रतिशत का लाभांश यानी 8.03 करोड़ और प्रिफरेंस शेयर पर पांच प्रतिशत लाभांश यानी 1.69 करोड़ घोषित किया.
सीएमडी एके त्यागी ने मंत्री को चेक सौंपा. वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए मेकन का वार्षिक टर्न ओवर 341.29 करोड़ रहा और 68.69 करोड़ का कर पूर्व लाभ अजिर्त किया गया. कंपनी का कर के बाद लाभ 49.48 करोड़ रहा. वित्त वर्ष 2013-14 के लिए कंपनी ने इक्विटी शेयर पर 20 प्रतिशत का लाभांश यानी 8.03 करोड़ का भुगतान किया. 13 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद कंपनी ने लगातार तीसरे वर्ष भारत सरकार को इक्विटी लाभांश का भुगतान किया.
कंपनी ने प्रिफरेंस शेयर पर पांच प्रतिशत लाभांश यानी 1.69 करोड़ का भुगतान किया. इस प्रकार कंपनी ने वित्त वर्ष 2013-14 के लिए कुल मिला कर 9.72 करोड़ लाभांश का भुगतान किया. 31 मार्च 2014 तक कंपनी ने कुल 65.3 करोड़ का भुगतान किया जिसमें 40.14 करोड़ के इक्विटी शेयर और 25.20 करोड़ के प्रिफरेंस शेयर शामिल है. 31 मार्च 2014 तक कंपनी की निवल संपत्ति 416.80 करोड़ रही जो गत वित्त वर्ष की तुलना में 6.52 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए 93.85 करोड़ का राष्ट्रीय राजकोष में योगदान किया. इस अवसर पर इस्पात मंत्रलय से राकेश सिंह (इस्पात, सचिव), सुबीर चट्टोपाध्याय, एपी सिंह, एसएस राय उपस्थित थे.