रांची: आइसीएसइ बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी. बोर्ड की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
स्कूलों को परीक्षा का प्रोग्राम भेज दिया गया है. बोर्ड द्वारा फिलहाल प्रारंभिक परीक्षा प्रोग्राम भेजा गया है, इसमें अंतिम समय में आंशिक फेरबदल संभव है.
बोर्ड द्वारा जारी किये परीक्षा के प्रोग्राम के अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होगी, जो 26 मार्च 2015 तक चलेगी. कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरू होगी. पहले प्रयोगिक व फिर सैद्धांतिक परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा एक अप्रैल तक चलेगी. परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. गृह केंद्रों पर ही परीक्षा होगी.
कक्षा10वीं की परीक्षा
तिथि विषय
14 फरवरी आर्ट पेपर – वन
28 फरवरी आर्ट पेपर – टू
02 मार्च अंगरेजी पेपर – टू
03 मार्च अंगरेजी पेपर- वन
04 मार्च एचसीजी पेपर -वन
07 मार्च आर्ट पेपर – टू
09 मार्च गणित
10 मार्च अर्थशास्त्र (जीटीइ)
11 मार्च एचसीजी पेपर -टू
13 मार्च द्वितीय भाषा, विदेशी भाषा
14 मार्च आर्ट पेपर – थ्री
16 मार्च भौतिकी साइंस पेपर -वन
17 मार्च कॉमर्सियल स्टडीज (जीटीइ)
18 मार्च रसायन साइंस पेपर -टू
20 मार्च ग्रुप थ्री इलेक्टिव
21 मार्च आर्ट पेपर – फोर
23 मार्च जीवविज्ञान पेपर- थ्री
25 मार्च पर्यावरण विज्ञान (जीटीइ)
26 मार्च पंजाबी
कक्षा 12वीं की परीक्षा
तिथि विषय
21 फरवरी आर्ट पेपर वन
24 फरवरी शारीरिक शिक्षा पेपर-वन
25 फरवरी कंप्यूटर साइंस – पेपर वन
26 फरवरी गृह विज्ञान – पेपर वन
27 फरवरी अंगरेजी – पेपर वन
28 फरवरी आर्ट पेपर थ्री
02 मार्च अंगरेजी-पेपर टू
04 मार्च मनोविज्ञान
07 मार्च इलेक्टिव अंगरेजी
10 मार्च भौतिकी पेपर-वन
11 मार्च इंडियन म्यूजिक, फैशन डिजाइनिंग – पेपर वन
12 मार्च कॉमर्स, इलेक्ट्रीसिटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
13 मार्च राजनीति विज्ञान
तिथि विषय
14 मार्च आर्ट पेपर-फोर
16 मार्च गणित
17 मार्च समाजशास्त्र
18 मार्च बिजनेस स्टडीज
19 मार्च आर्ट पेपर-फाइव
20 मार्च रसायन पेपर-वन
23 मार्च अर्थशास्त्र
25 मार्च जीवविज्ञान पेपर-वन
26 मार्च भूगोल, बायोटेक्नोलॉजी पेपर-वन
27 मार्च एकाउंट
30 मार्च इतिहास
31 मार्च भारतीय/ विदेशी भाषा
01 अप्रैल फैशन डिजाइनिंग पेपर टू / पर्यावरण विज्ञान-थ्योरी