मांडर: मांडर के मलती टोंकाटोली में शनिवार को एक बाघ भटक कर आ गया. इसको लेकर दिनभर अफरा-तफरी रही. ग्रामीणों ने बाघ को भगाने का प्रयास किया तो उसने तीन लोगों को पंजा मार कर घायल कर दिया.
रांची के वन प्रमंडल पदाधिकारी राजीव लोचन बख्शी व डीएफओ (वन्य प्राणी) कमलेश सिंह ने कहा कि स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि जानवर बाघ है या तेंदुआ.
टोंकाटोली में चंपा उरांव के घर के निकट झाड़ियों में छिपे जानवर को देखने के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा़ इस दौरान भीड़ ने झाड़ियों में छिपे इस जानवर को भगाने का प्रयास किया, तो जानवर ने तीन लोगों को पंजा मार कर घायल कर दिया़ घायलों में मलती गांव के मोबिन अंसारी (40 वर्ष), पारस साहु (32 वर्ष) तथा विवेकानंद तिवारी (38 वर्ष) ग्राम कंदरी शामिल हैं़ मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद दो को छोड़ दिया गया है, जबकि विवेकानंद को रिम्स भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानवर को सबसे पहले ग्रामीणों ने टोंकाटोली में बलदेव भगत की खेत में देखा था. इसके बाद वह चंपा उरांव के घर के समीप झाड़ियों में छिप कर बैठ गया.
मामले की जानकारी मिलने पर डीएफओ आरएल बख्शी, रेंजर विश्वनाथ प्रसाद, वनपाल दिवाकर झा, अमर पासवान तथा मांडर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिन्हा मौके पर पहुंच़े इसी बीच जानवर को पकड़ने के लिए 4.30 बजे शाम वन विभाग एवं बिरसा जैविक उद्यान के विशेषज्ञों की एक टीम पिंजड़ा, जाल व अन्य सामान लेकर टोंकाटोली पहुंची़ देर शाम तक जानवर को पकड़ने का प्रयास जारी था. समाचार लिखे जाने उन्हें सफलता नहीं मिली थी़
लोग संयम बरतें : पीसीसीएफ
रांची . प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) डॉ डीके श्रीवास्तव ने मांडर के लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि जानवर नुकसान पहुंचा सकता है. इस लिए भीड़ में कहीं खड़े नहीं रहें. वन विभाग के अधिकारियों को काम करने दें.