रांची : सुरक्षा बलों ने झारखंड के खूंटी जिले में एक महत्वपूर्ण सडक मार्ग पर बेहद गोपनीय तरीके से लगाए गए 40 किलोग्राम वजन के आईईडी को नष्ट कर एक बडे हादसे को टाल दिया. इस सडक मार्ग का इस्तेमाल राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी आयोजनों के लिए किया जाना था.
सडक मार्ग को खोलने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य पुलिस के संयुक्त गश्ती दल ने सुबह करीब 11 बजे इस विशाल बम को बरामद किया. इस संयुक्त टीम को खूंटी और उलीहातू गांव के बीच के नक्सल प्रभावित इलाके की जांच के लिए तैनात किया गया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ इस मार्ग का इस्तेमाल राजनीतिक कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ ही बहुत से लोगों द्वारा उलीहातू गांव में क्रांतिकारी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के लिए आयोजित समारोह में जाने की खातिर किया जाना था.’’ उन्होंने बताया, ‘‘ आईईडी को धरती के भीतर गाढा गया था और यदि यह फट जाता तो बहुत बडा हादसा हो सकता था.’’ झारखंड में 25 नवंबर से पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं.