31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स: अस्पताल परिसर में हुई मारपीट का मामला, 13 जूनियर डॉक्टरों की गिरफ्तारी का आदेश

रांची: पत्रकार, पुलिस व मरीज के परिजनों से गत 25 अगस्त को रिम्स अस्पताल परिसर में हुई मारपीट के आरोप में दोषी पाये जाने पर 13 जूनियर डॉक्टरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. सदर डीएसपी सतवीर सिंह ने इस घटना की जांच की. कुल 17 जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम […]

रांची: पत्रकार, पुलिस व मरीज के परिजनों से गत 25 अगस्त को रिम्स अस्पताल परिसर में हुई मारपीट के आरोप में दोषी पाये जाने पर 13 जूनियर डॉक्टरों की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. सदर डीएसपी सतवीर सिंह ने इस घटना की जांच की. कुल 17 जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया था, जिनमें से 13 के खिलाफ आरोप सही पाया गया. इन पर बरियातू थानेदार विनोद कुमार और दूसरे लोगों से मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप सही पाया गया है.

जिन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश आदेश दिया गया है, उनमें डॉ धनंजय कुमार, डॉ श्याम बास्की, डॉ रवि मुमरू, डॉ विनीत, डॉ सचिन कुमार, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ रमेश चंद्र, डॉ मंगेश, डॉ आनंद झा, डॉ अमित कुमार, डॉ विवेक कुमार और डॉ नयन कुमार शामिल हैं.

डीएसपी ने अपने सुपरविजन रिपोर्ट में गिरफ्तारी का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टरों के फरार रहने की स्थिति में उनके पते का सत्यापन कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है. अन्य चार डॉक्टरों के खिलाफ जांच जारी रखने का आदेश दिया है. एक अन्य मामले में रिम्स के दो डॉक्टरों को निदरेष पाया गया है.

इन चार जूनियर डॉक्टरों पर जांच जारी : डॉ विजय, डॉ राहुल, डॉ राजीव, और डॉ सरोज कुमार

जिन दो डॉक्टरों को पाया गया निर्दोष : रिम्स के डॉक्टर उमेश सिंह और जितेंद्र सिंह

रिम्स के 19 डॉक्टरों के खिलाफ बरियातू थाना में दर्ज अलग- अलग केस की जांच पूरी कर ली गयी है. एक केस में डॉक्टर उमेश सिंह और जितेंद्र सिंह को जांच में निदरेष पाया गया है. एक दूसरे केस में 17 जूनियर डॉक्टरों के नाम शामिल थे. उनमें 13 के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश बरियातू थाना में पदस्थापित केस के अनुसंधान को दिया गया है. चार डॉक्टरों के खिलाफ जांच जारी है.

सतवीर सिंह (डीएसपी, सदर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें