रांची. झारखंड के हालात बदलने के इरादे के साथ प्रभात खबर की ‘आओ हालात बदलें मुहिम’ के तहत राज्य के स्थापना दिवस पर शनिवार 15 नवंबर को दौड़ का आयोजन किया गया है. दौड़ का आयोजन सभी 24 जिलों में एक साथ किया गया है. रांची में यह दौड़ (सैनिक बाजार प्रांगण, मेन रोड से अलबर्ट एक्का चौक तक) सुबह आठ बजे से शुरू होगी. आम लोग भी इस दौड़ में शामिल हो सकते हैं.
इन्होंने दी दौड़ में शामिल होने की सहमति
उपभोक्ता अधिकार संगठन, साइंस विजन पब्लिक स्कूल, महाराज मद्रा मुंडा स्पोर्टिग क्लब, न्यू काली पूजा समिति (डोरंडा), जीवन ज्योति सोसाइटी, आर्ट ऑफ लिविंग, मुंडा सभा (बारिटोला, रातू), झारखंड डिसेबल स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर एकेडमी, झारखंड ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन, रांची जिला मालवाहक टेंपो संघ, झारखंड यूथ ऑर्गनाइजेशन श्री महावीर मंडल, झारखंड वुशु संघ, डोरंडा कॉलेज एनएसएस, संवेदना, निर्मला कॉलेज, सेंटर फॉर बायो इन्फॉरमेटिक्स, राज्य वोलेंटियर हज कमेटी, झारखंड मिलिट्री पुलिस एसोसिएशन, गोरखा संगठन, श्री शिव मंडल रांची पहाड़ी, श्री शिव भक्त मंडल रांची पहाड़ी, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण, लोक सेवा समिति, अग्रवाल सभा, लायंस क्लब, भारत स्काउट व गाइड (झारखंड), लॉर्ड फोस्टर हाइ स्कूल (पिस्का मोड़), निर्मल भारती, प्रमुख राजनीतिक दल, फेडरेशन चेंबर, अब्दुल रज्जक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल (अपोलो हॉस्पिटल), झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ, झारखंड स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, एमएमके हाइस्कूल बरियातू, कुरैश एकेडमी, लॉन बॉल एसोसिएशन, साईं क्रिकेट कोचिंग सेंटर, रौनियार वैश्य संघ, एनसीसी, आइएमए , रांची नगर निगम कर्मचारी संघ, झारखंड ऑटो यूनियन, झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ, महानगर दुर्गा पूजा समिति, बाल विकास मंच, अंजुमन इसलामिया, झासा, हज कमेटी, सिख यूथ फेडरेशन, एनआइबीएम, श्योर सक्सेस, हटिया मजदूर यूनियन, अभिभावक मंच, राची फैंस क्लब और विश्वकर्मा एकीकरण अभियान झारखंड ने दौड़ में शामिल होने की सहमति दी है. इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से भी कई लोगों ने ई-मेल व फैक्स कर इस दौड़ में शामिल होने की सहमति दी है.
आप भी आयें
इस दौड़ में आप सभी आमंत्रित हैं. इसके लिए कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. दौड़ शुरू होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व सुबह 7.30 बजे मेन रोड स्थित सैनिक बाजार प्रांगण में उपस्थित हो जायें.