रांची: सैनिक मार्केट के समीप स्थित फुट ब्रिज के पास शिवाजी सिंह (32 वर्ष) को बुधवार को रात दो बजे बजरंगी वर्मा ने गोली मार दी. गोली शिवाजी के कंधे में लगी है. उसे राज अस्पताल में भरती कराया गया है, वहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. शिवाजी सिंह के बयान पर हिंदपीढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बजरंगी वर्मा डेलीमार्केट का रहनेवाला है.
करमटोली के डॉ एसएन यादव रोड निवासी शिवाजी सिंह अपने मित्र शकील उर्फ कारू, शाहनबाज उर्फ छोटू, मो आफताब, शशि सिंह व बजरंगी वर्मा के साथ बुधवार रात करीब 11 बजे स्टेशन रोड स्थित खालसा होटल पार्टी करने गया था.
पार्टी कर लौटने के दौरान शकील उर्फ कारू, शशि सिंह, शाहनबाज उर्फ छोटू, मो आफताब, शिवाजी सिंह के साथ उसकी कार में थे, जबकि बजरंगी बाइक (जेएच 01 एके-5099) से था. उसने सैनिक मार्केट स्थितफुट ब्रिज पास कार रुकवायी. कुछ बातचीत की और कमर से पिस्तौल निकाल कर शिवाजी सिंह को गोली मार दी. शकील व शशि ने शिवाजी को राज अस्पताल में भरती कराया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.