31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्त मंत्री की गाड़ी में लाल बत्ती लगाने का मामला: चालक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज, सस्पेंड

रांची: रांची में वित्त मंत्री अरुण जेटली के वाहन पर लाल बत्ती लगाने के मामले में चालक सुशांत पाल पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी चुटिया थाने में शहर अंचल निरीक्षक प्रेम कुमार मुंडा ने दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को होटल बीएनआर में भाजपा के […]

रांची: रांची में वित्त मंत्री अरुण जेटली के वाहन पर लाल बत्ती लगाने के मामले में चालक सुशांत पाल पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी चुटिया थाने में शहर अंचल निरीक्षक प्रेम कुमार मुंडा ने दर्ज करायी है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को होटल बीएनआर में भाजपा के कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल होने पहुंचे थे. चालक सुशांत पाल ने वाहन में लगी लाल बत्ती जला कर उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया. पुलिस मुख्यालय ने वित्त मंत्री के लिए बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध कराये थे. चुटिया थाना प्रभारी ने बताया : मामले की जांच के लिए समिति बनायी गयी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

कर्मी पर भी होगी कार्रवाई : इधर जिला प्रशासन ने चालक सुशांत पाल को निलंबित कर दिया है. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से लाल बत्ती लगी बुलेट प्रूफ गाड़ी भेजी गयी थी. लाल बत्ती हटा कर वाहन भेजना चाहिए था. वहीं से गलती शुरू हुई. पुलिस मुख्यालय के संबंधित कर्मी पर कार्रवाई के लिए डीजीपी को पत्र भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें