रांची: सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अदालत में मंगलवार को आरोपी विधायक सीता सोरेन से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह की गवाही हुई.
गवाही में सीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहते हुए सीता सोरेन पर अभियोजन स्वीकृति चलाने की स्वीकृति दी थी. उनके पास सीबीआइ की ओर से विधायकों की जो लिस्ट मिली थी, उसमें विधायक सीता सोरेन पर लगे आरोप की जानकारी देते हुए अभियोजन चलाने की बात कही गयी थी. इस मामले में मंगलवार को सीता सोरेन भी अदालत में हाजिर हुईं.
गौरतलब है कि सीता सोरेन 2012 के राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग मामले में आरोपी हैं. उन पर निर्दलीय प्रत्याशी आरके अग्रवाल से डेढ़ करोड़ रुपये लेने का आरोप है.