रांची: झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले दो महीने में डीजल की कीमत में 5.75 रुपये प्रति लीटर की कमी हुई है.
इसलिए ट्रक भाड़ा में छह प्रतिशत की कमी की जायेगी. श्री ओझा ने कहा कि एसोसिएशन जनहित में तथा आम लोगों के हित में काम करता है, इसलिए हमने यह फैसला किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तेल की कीमत में गिरावट आयी है, उसी प्रकार मोबिल, टायर, मोटर पार्ट्स की कीमतों में कमी की जाये.
श्री ओझा ने कहा कि देश के 29 राज्यों में झारखंड ही एकमात्र राज्य है, जहां किराये में कमी की घोषणा की गयी है. इस अवसर पर सुनील सिंह चौहान, मोइन अख्तर भोलू, प्रभात कुमार संतू, राजेश जालान, शिव शंकर प्रसाद, अरुण साहु, सुरेंद्र सिंह, रामजी प्रधान, पुरुषोत्तम सलूजा उपस्थित थे.
स्कूल बसों का भाड़ा घटेगा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में निर्णय
झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक गुरुवार को अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीजल की कीमत में हुई कमी के बाद स्कूलों बसों का किराया कम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नवंबर से स्कूलों का बस किराया दस फीसदी कम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अक्षय प्रसाद सिंह, नंद किशोर झा, रंजीत कुमार खत्री, शैलवाहन कुमार, सुषमा केरकेट्टा, अरविंद कुमार, मनोज कुमार पांडेय, तालकेश्वर प्रसाद केशरी, प्रभात कुमार रथ समेत अन्य लोग उपस्थित थे.