रांची/हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डंडीगढ़ा नायक टोली निवासी 10 वर्षीय संदीप नायक की जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. गोली उसके सीने में लगी है. जिसके बाद इलाज के लिए ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार रात की है. सूचना मिलने पर ओपी प्रभारी मनोज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव को अपने कब्जे में ले कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतक के पिता कपिल नायक के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें हत्या का आरोप रिश्तेदार छोटू नायक, राजेश नायक, बबलू नायक सहित जगदेव सिंह पर लगाया गया है. ओपी प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार हत्या की घटना में शामिल होने के आरोप में जगदेव सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. उसके पास से एक एयर गन भी मिला है. जबकि राजेश नायक, छोटू नायक एवं बबलू नायक फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में ओपी प्रभारी का कहना है प्रारंभिक जांच में जो बात सामने आयी है, उसके अनुसार राजेश नायक ने शराब के नशे में संदीप नायक को गोली मारी है. जमीन विवाद से संबंधित बिंदु पर जांच जारी है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के पास अधिक जमीन भी नहीं है.
जानकारी के अनुसार संदीप गांव के राजकीय विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र था. पिता कपिल नायक ने बताया कि हत्या की वजह जमीन विवाद है. क्योंकि मृतक और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं. राजेश नायक और बबलू नायक ने कपिल नायक के हिस्से की जमीन को दूसरे को बेच दी थी. इसी बात को लेकर हमेशा झगड़ा होता रहता था. इसी विवाद में राजेश ने छोटू व जगदेव सिंह के साथ मिल कर संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी. हालांकि मामले में ओपी प्रभारी का कहना है कि जमीन विवाद से संबंधित कोई मामला पूर्व में थाना में दर्ज नहीं करवाया गया था. इसलिए इसकी जानकारी पुलिस के पास नहीं है. राजेश उर्फ मंगना नायक एक मामले में पूर्व में खूंटी थाना से जेल जा चुका है. वह फरवरी 2014 में ही जमानत पर बाहर निकला है.
बहन है संदीप नायक के हत्या की चश्मदीद गवाह
घटना की चश्मदीद गवाह संदीप नायक की बहन सुषमा नायक है. सुषमा ने पुलिस को बताया है कि गत मंगलवार की रात उसका भाई संदीप नायक घर से बाहर निकला. इसी दौरान राजेश नायक, छोटू नायक, जगदेव सिंह और बबलू नायक घर के बाहर पहले से खड़े थे. इसी दौरान राजेश ने संदीप नायक को गोली मार दी. घटना की जानकारी सुषमा ने अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन संदीप को लेकर इलाज के लिए अस्पताल जाने लगे. लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.