धनबाद / धनसार: पश्चिम बंगाल स्थित हावड़ा की डोमजूर पुलिस ने मंगलवार की सुबह धनसार चांदमारी के निकट बस्ताकोला मैगजीन घर के समीप जंगल में छापामारी कर मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया. जोड़ा फाटक आचार पट्टी निवासी मो कासिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अर्धनिर्मित बंदूकों को पुलिस ने जब्त कर लिया.
गौरतलब है कि बंगाल पुलिस ने दो दिन पहले हथियार बेचने के आरोप में वर्धमान निवासी फिरोज खां, मो नौशाद, मो शमीम (दोनों पहले चांदमारी में रहते थे), मुंगेर निवासी मो अफरोज को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों की निशानदेही पर यहां छापामारी की गयी. इस संबंध में झरिया थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पांच मोबाइल फोन व गन फैक्टरी के स्थान से चार मिनी लेथ मशीन, एक ड्रील, एक आरी, दो सबल, कंपास, एक 3.15 बोर की कारतूस व अन्य सामान को पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस अन्य स्थानों पर छापामारी कर रही है.
पुलिस ने बताया यहां पर पिछले कई माह से अवैध गन फैक्टरी का संचालन हो रहा था. इसका मुख्य आरोपी मो कासिम है. कासिम अपने परिचित मो नौशाद व मो शमीम को पिस्तौल बना कर आसनसोल भेजता था. वहां से ये दोनों आरोपी बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध हथियार की तस्करी करते थे. कासिम सप्ताह भर में 25 से 30 अवैध हथियार बनाता था. माल धनबाद से लोकल ट्रेन व आसनसोल जानेवाली बस के माध्यम से भेजी जाती थी. एक कट्टा एक हजार से लेकर तीन हजार रुपये में बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में बेचा जाता था.