जमशेदपुर: झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड की सभी 81 विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राज्य में सरकार बनायेगी. पार्टी ने रांची में आयोजित सम्मेलन में यह साफ कर दिया है.
श्री मरांडी मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव की घोषणा होते ही झाविमो अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा. श्री मरांडी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जता दिया है कि उसके पास कोई नेता नहीं है, जिसे सामने कर वह वोट मांग सके. इसमें दो बातें हैं, एक तो किस रूप से वे तीन बार के मुख्यमंत्री को सामने रखे, जिसने कुछ नहीं किया. दूसरा, पूर्व की तरह दिल्ली से बैठकर केंद्र के लोग झारखंड में अपना शासन चलायें, इसकी योजना तैयार की जा रही है. मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी को छोड़ कर जो लोग जा रहे हैं, वे भविष्य में पछतायेंगे. उनकी पार्टी के पास सभी विधान सभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की भरमार है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने झामुमो से, झामुमो ने कांग्रेस से हाथ मिला कर यह जता दिया कि वे समय के अनुसार अपनी नीति बदल सकते हैं. सिर्फ झाविमो ही ऐसी पार्टी है जिसके पास राज्य के विकास का विजन है तथा अपने सिद्धांतों पर टिकी हुई है. संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय सचिव अभय सिंह, जिलाध्यक्ष हाजी फिरोज खान, शारदा देवी, बबुआ सिंह समेत काफी सख्यां में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. बुधवार को श्री मरांडी पतरातु विधान सभा में आयोजित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो जायेंगे.