रांची: कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद मंगलवार की देर शाम रांची पहुंचे. श्री प्रसाद बुधवार को अपराह्न तीन बजे सीएम आवास में झामुमो और राजद के नेताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव में गंठबंधन का फॉमरूला तय करेंगे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गंठबंधन में बातचीत से सारी समस्या का हल हो जायेगा. यह पूछे जाने पर कि झामुमो ने 50 सीट पर दावा किया है. प्रभारी ने कहा कि बातचीत से सब ठीक हो जायेगा. सबका दावा होता है, इसमें कहीं कोई परेशानी नहीं है.
श्री प्रसाद ने कहा कि गंठबंधन में कांग्रेस, झामुमो, राजद और जदयू रहेंगे. इन दलों के बीच गंठबंधन को लेकर बातचीत होगी. गंठबंधन में सबके सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. इधर देर शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, मंत्री गीता श्री उरांव, बन्ना गुप्ता, आलोक कुमार दुबे, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह सहित कई नेता प्रभारी को लेने एयरपोर्ट पहुंचे थे.
तृणमूल कांग्रेस से भी करेंगे बात : बीके हरि प्रसाद राज्य में छोटे दल के नेताओं से भी बातचीत करेंगे. तृणमूल विधायक बंधु तिर्की से भी बातचीत की पेशकश की है. विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी.