21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कंपनियों में होगी 4000 बहाली

रांची: बिजली कंपनियों में चार हजार अभियंताओं और कर्मचारियों की बहाली होगी. झारखंड ऊर्जा विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी. बताया गया कि करीब 700 अभियंताओं की बहाली होगी. इसके अलावा एकाउंट अफसर, बिजली कर्मचारी समेत अन्य पदाधिकारियों की बहाली होगी. निदेशक मंडल ने झारखंड में स्थित […]

रांची: बिजली कंपनियों में चार हजार अभियंताओं और कर्मचारियों की बहाली होगी. झारखंड ऊर्जा विकास निगम के निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी. बताया गया कि करीब 700 अभियंताओं की बहाली होगी.

इसके अलावा एकाउंट अफसर, बिजली कर्मचारी समेत अन्य पदाधिकारियों की बहाली होगी. निदेशक मंडल ने झारखंड में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज बीआइटी सिंदरी व एनआइटी जमशेदपुर में कैंपस चयन के तहत अभियंताओं की नियुक्ति का प्रस्ताव पारित किया. सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों से कनीय अभियंताओं का कैंपस सेलेक्शन किया जायेगा.

ओटीएस 31 दिसंबर तक
30 सितंबर को समाप्त हुए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की अवधि को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है. यानी एक ही बार बकाया भुगतान करने पर ब्याज माफ कर दिया जायेगा.

अस्थायी कर्मियों पर फैसला नहीं
निदेशक मंडल की बैठक में 685 अनुबंध कर्मियों को स्थायी करने के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो सका. निदेशक मंडल में कई तकनीकी पक्षों पर चर्चा की गयी. इसके बाद तय हुआ कि 15 अक्तूबर के कैबिनेट के बाद स्थायी करने के मुद्दे पर ठोस निर्णय लिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें