सिल्ली: सिल्ली विधानसभा क्षेत्र की पहचान राज्य में एक मॉडल के रूप में बन रही है. यह क्षेत्र सर्वाधिक कौशल विकास के लिए जाना जाये, इसकी तैयारी की जा रही है. ये बातें विधायक सुदेश कुमार महतो ने कही. वे गुरुवार को सिल्ली में खादी ग्रामोद्योग के तसर सूत कताई केंद्र सह उत्पादन केंद्र के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक एसएचजी ग्रुप की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की तैयारी हो रही है. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर क्षेत्र के विकास में योगदान करने को कहा. राज्य खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी क्वालिटी का कूकन झारखंड में ही पाया जाता है़ सिल्ली में उद्योगों के विकसित होने की अपार संभावनाएं हैं. यहां के खादी पार्क में जल्द ही रेडिमेड वस्त्र उत्पादन केंद्र खोला जायेगा़ यहां के उत्पादों की प्रशंसा देश ही नहीं, विदेशों में भी होगी.
राज्य के हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प के विशेष सचिव धीरेंद्र कुमार ने कहा कि हस्तकरघा क्षेत्र में राज्य के लगभग तीन लाख लोगों को रोजगार प्राप्त है़ इस साल और दस हजार लोगों को जोड़ने की तैयारी है़ डीडीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि खादी के माध्यम से कई लोगों को रोजगार मिला है़ सिल्ली में रोजगार की असीम संभावनाएं है़ उन्होंने इस दिशा में प्रशासनिक सहयोग देने का आश्वासन दिया.
इससे पूर्व विधायक सुदेश कुमार महतो व खादी बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने राज्य खादी बोर्ड के तसर सूत कताई सह प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया़ समारोह में श्री महतो व जयनंदू ने लाभुकों के बीच उपस्करों का वितरण किया़ मौके पर प्रमुख कमलनाथ मांझी, उपप्रमुख शीला साहू, बीडीओ जागो महतो, मुखिया सुरेश मुंडा सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.