रांची/भुरकुंडा: दोस्तों के साथ पतरातू डैम घूमने गया गुरुनानक स्कूल के छात्र मनीष कुमार नहाने के क्रम में गुरुवार को डैम में डूब गया. वह चुटिया स्थित कृष्णापुरी मुहल्ले का रहनेवाला था और अपने चार दोस्तों के साथ वह वहां घूमने गया था. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कृष्णापुरी मुहल्ले में मातम का माहौल कायम हो गया.
मनीष 11वीं का छात्र था. वह सुबह में स्कूल जाने के नाम से घर से निकला था. जानकारी के अनुसार घटना दिन के लगभग 11 बजे की है. मनीष के डूबने के बाद उसके दोस्तों ने शोर मचा कर लोगों से मदद मांगी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मनीष के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना के बाद उसके परिजन पतरातू पहुंच चुके थे.
परिजनों के अनुसार मनीष के डूबने के बाद उसके सभी दोस्त रांची वापस लौटे और घरवालों को घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पतरातू डैम पहुंची और मनीष की खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके जूते और कपड़े डैम के किनारे पड़े थे. पुलिस के अनुसार अंधेरा होने के कारण शुक्रवार की सुबह उसे खोजने के लिए गोताखोरों की मदद ली जायेगी.