रांची: धुर्वा पुलिस को आइडीबीआइ बैंक कर्मी चरण महतो (23 वर्ष) हत्याकांड में उसके दोस्त जागेश्वर महतो पर संदेह है. पुलिस को आशंका है जागेश्वर महतो के साथ चरण महतो का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
इसी विवाद के कारण जागेश्वर महतो ने उसकी हत्या की है. इस बिंदु पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उसकी संलिप्तता के संबंध में ठोस साक्ष्य मिलने पर पुलिस उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगी.
उल्लेखनीय है चरण महतो मूल रूप से गुमला के भरनो थाना क्षेत्र का रहनेवाला था, लेकिन वह वर्तमान में वह कटहल मोड़ के पास किराये के मकान में रहता था. वह सिंह मोड़ स्थित आइडीबीआइ बैंक में चपरासी था. वह पिछले 29 सितंबर से गायब था. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला था. एक अक्तूबर को उसका शव पुलिस मुख्यालय के पीछे खेत से पुलिस ने बरामद किया था. चरण महतो की गला रेत कर हत्या की गयी थी.