चाईबासा (झारखंड): पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय शहर में दो समूहों के बीच संघर्ष के बाद पुलिस को आज लाठीचार्ज करना पडा.पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबुबाकर सिद्दिक और पुलिस अधीक्षक एन के सिंह ने कहा कि एक मामूली घटना ने तब बडा रुप ले लिया जब दो समूहों के बीच किसी छोटे मुद्दे पर मोचीसाई इलाके में संघर्ष हुआ.
Advertisement
दो समूहों के बीच संघर्ष, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
चाईबासा (झारखंड): पश्चिम सिंहभूम के जिला मुख्यालय शहर में दो समूहों के बीच संघर्ष के बाद पुलिस को आज लाठीचार्ज करना पडा.पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अबुबाकर सिद्दिक और पुलिस अधीक्षक एन के सिंह ने कहा कि एक मामूली घटना ने तब बडा रुप ले लिया जब दो समूहों के बीच किसी छोटे मुद्दे पर मोचीसाई […]
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और शांति कायम रखें. साथ ही अशांति पैदा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का भरोसा दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हम घटना का वीडियोग्राफ देखने के बाद अपराधियों की पहचान कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को उग्र भीड को तितर-बितर करने के लिए तब लाठीचार्ज का सहारा लेना पडा जब दोनों समूहों को शांत करने का उसका प्रयास विफल रहा. दोनों समूह एक-दूसरे पर पथराव करने में शामिल थे.
उपसंभागीय अधिकारी (चाईबासा) असीम किसपोटा ने कहा, ‘‘मोचीसाई में दो समूहों के बीच संघर्ष के बाद हमने शहर में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है.’’ उन्होंने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण मगर नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement