22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में डांडिया की धूम, थिरके लोग

रांची: रांची जिमखाना क्लब इंटरटेनमेंट कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को नवरात्रि के अवसर पर भव्य डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. क्लब के सदस्यों ने वायफ ऑफ इंडिया-टू के विनर रहे रवि शुक्ला के गीतों पर जम कर नृत्य किया. वहीं महिला गीतकार नव्या ने एक से बढ़ कर एक गीत पेश किया. कोलकाता […]

रांची: रांची जिमखाना क्लब इंटरटेनमेंट कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को नवरात्रि के अवसर पर भव्य डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. क्लब के सदस्यों ने वायफ ऑफ इंडिया-टू के विनर रहे रवि शुक्ला के गीतों पर जम कर नृत्य किया. वहीं महिला गीतकार नव्या ने एक से बढ़ कर एक गीत पेश किया.

कोलकाता डांस ग्रुप के कलाकारों ने गूंजे अंगना में शहनाई गीत पर नृत्य किया. नगाड़े संग ढोल बाजे ढोल बाजे ढांय ढांय ढ़म ढ़म.. नृत्य पर मनमोहक प्रस्तुत किया गया. डांडिया नृत्य की शुरुआत वक्र तुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा.. से हुई. देर रात तक क्लब के सदस्यों ने डांडिया व गरबा नृत्य पर झूमते रहे. महिलाएं गुजरात की पारंपरिक वेशभूषा में थीं. नृत्य देख कर कल्ब के सदस्य मंत्रमुग्ध हो गये. कार्यक्रम का संचालन मनीषा बुधिया ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्चना मारू, मुकुल बुधिया, मनीष मारू सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा.

रेडिशन ब्लू : ब्लूमिंग बर्ड सोसाइटी के द्वारा शनिवार को रेडिशन ब्लू में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने नयी व पुरानी गीतों पर जम कर डांडिया खेला. कार्यक्रम का आयोजन राज रंग व पाजेब के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था. कार्यक्रम में बेस्ट परफॉरमेंस, बेस्ट कपल, व क्विज मास्टर को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आशा अग्रवाल, संगीता टिबड़ेवाल, ममता, प्रीति, सीमा अग्रवाल, अनिता सिंह आदि उपस्थित थे.

लायंस क्लब : लायंस क्लब ऑफ रांची यूथ के तत्वावधान में शनिवार को मिलन पैलेस में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवा और युवतियां गुजराती गीत पर जम कर थिरके. गायक देवगोविंद बिनानी के गीतों पर लाइव बैंड कोलकाता ने कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में शनेडो पंखेड़ा.., संतोषी माता की आरती पर डांडिया नृत्य पेश किया गया. परिसर में लोगों के लिए फूड स्टॉल, फोटो गैलरी व टैटू बनवाने की भी व्यवस्था की गयी थी. क्लब की और से सिद्धार्थ झुनझुनवाला, मनमोहन मोहता, अमित लाखोटिया, सिद्धार्थ मखेड़िया आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें