31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम कार्यालय में प्रभात खबर का स्वच्छता अभियान, अधिकारी बोले पूजा तक चमक जायेगा निगम

रांची: रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान निगम कार्यालय को पूरी तरह से साफ सुथरा बनाने का वादा किया है. उन्होंने बताया कि पूजा की छुट्टियों के बाद निगम कार्यालय नये रूप में खुलेगा. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी भरोसा दिलाया कि पूजा के बाद निगम […]

रांची: रांची नगर निगम के सीइओ मनोज कुमार ने दुर्गा पूजा की छुट्टियों के दौरान निगम कार्यालय को पूरी तरह से साफ सुथरा बनाने का वादा किया है. उन्होंने बताया कि पूजा की छुट्टियों के बाद निगम कार्यालय नये रूप में खुलेगा. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने भी भरोसा दिलाया कि पूजा के बाद निगम कार्यालय साफ-सुथरा हो जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में प्रभात खबर भी शामिल हो गया है.

लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के इरादे से प्रभात खबर की टीम शनिवार को नगर निगम कार्यालय पहुंची. झाड़ू. ब्लीचिंग पाउडर और चुना लेकर प्रभात खबर के सदस्यों ने नगर निगम कार्यालय के अंदर फैली गंदगी की सफाई शुरू की. इसे देखकर डिप्टी मेयर और निगम सीइओ के अलावा अन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे. देखा गया कि कर्मचारियों ने अपने बैठने की जगह को पीकदान बना रखा है. भवन के हर कोने, सीढ़ियों पर और अलमारियों के बीच की जगह में पान मसाला, पान और खैनी की गंदगी भरी हुई है. अलमारियों के ऊपर रखी फाइलों पर धूल के अंबार जमे हैं. सबसे बुरा हाल राजस्व शाखा का था. यहां दो अलमारियों के बीच व किनारे पर पान के पीक से सड़ने की स्थिति बन गयी है. भवन में अभियंत्रण शाखा के बाहर, मेयर चैंबर के बाहर, निचले तल के शौचालय की हालत भी बदतर पायी गयी. बदहाल स्थिति देख निगम सीइओ ने कर्मचारियों को फटकार लगायी. उन्होंने गंदगी को देख कर खेद भी जताया. पर निगम के एक-दो विभाग काफी साफ-सुधरे भी थे.

निगम कर्मचारियों की छुट्टियां हुईं रद्द
नगर निगम कार्यालय में फैली व्यापक गंदगी को लेकर निगम सीइओ मनोज कुमार ने रविवार को सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है. रविवार दिन के 10 बजे से नगर निगम भवन में निगम के सभी कर्मचारी सफाई अभियान चलायेंगे. इस दौरान अस्त व्यस्त पड़ी फाइलों को सुरक्षित जगह पर रखा जायेगा. निगम में पान व गुटखे के दाग को गंभीरता से लेते हुए निगम सीइओ ने निगम कार्यालय में पान व गुटखा खाकर प्रवेश करनेवाले पर रोक लगाने का आदेश भी जारी कर दिया. गंदगी की खबर छपने के बाद निगम प्रबंधन ने पान के दागवाले स्थान पर शनिवार की सुबह रंग रोगन करवा दिया था.

55 वार्डो में चलेगा अभियान
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए इस अभियान को दो अक्तूबर को एक साथ 55 वार्डो में चलाया जायेगा. इस दौरान नाली की सफाई के साथ-साथ सड़कों पर झाड़ू भी लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें