17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम चार बजे से वाहनों का प्रवेश बंद

रांची: दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर में एक से चार अक्तूबर तक मेन रोड में शाम चार बजे से अगली सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. भारी वाहनों का प्रवेश सुबह चार बजे से छह बजे तक यानी केवल दो घंटे के लिए होगा. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि […]

रांची: दुर्गा पूजा को देखते हुए शहर में एक से चार अक्तूबर तक मेन रोड में शाम चार बजे से अगली सुबह चार बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.

भारी वाहनों का प्रवेश सुबह चार बजे से छह बजे तक यानी केवल दो घंटे के लिए होगा. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि रात में भीड़ समाप्त होने पर यानी रात दो बजे से सुबह छह बजे तक भारी वाहनों के चलाने की अनुमति देने का प्रयास किया जायेगा, ताकि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में परेशानी न हो.

पूजा के दौरान यहा रहेगी पार्किग की व्यवस्था
डोरंडा से मेन रोड आनेवाले दो पहिया वाहन : सैनिक मार्केट
सरकुलर रोड से कचहरी आनेवाले वाहन : सर्वे मैदान
कांके रोड से किशोरगंज आनेवाले वाहन : किशोरगंज गोशाला
किशोरी यादव चौक से किशोरगंज पूजा पंडाल आनेवाले वाहन : जज कॉलोनी के बाहर
पिस्कामोड़ से रातू रोड चौक जानेवाले वाहन : दुर्गा मंदिर के पहले
स्टेशन , मुंडा चौक से ओवरब्रिज आनेवाले वाहन : पटेल चौक
रामगढ़ रूट के यात्री वाहन : रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड
मेन रोड आनेवाले वाहन निजी व दो पहिया वाहन : जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स
कांके रोड,बरियातू से कचहरी आनेवाले वाहन : जाकिर हुसैन पार्क
बरियातू से मेन रोड आनेवाले वाहन : रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड
लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक आनेवाले वाहन : प्लाजा सिनेमा के पास
लालपुर से कोकर जानेवाले वाहन : कोकर मैदान/रामलखन सिंह यादव कॉलेज
अपर बाजार से मेन रोड आनेवाले वाहन : जैन मंदिर के सामने लॉ कॉलेज परिसर में
अपर बाजार जाने वाले वाहन : रांची लेक रोड के पास
डंगरा टोली से सजर्ना चौक जानेवाले वाहन : सदर अस्पताल परिसर/मिशन चौक के पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें