नयी दिल्ली:कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार को अपना प्रवक्ता बनाने की घोषणा की. जमशेदपुर से झारखंड विकास मोर्चा (पी) के पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार पिछले महीने ही कांग्रेस में शामिल हुए थे.
एमबीबीएस डॉक्टर अजय कुमार भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी हैं और आइपीएस अधिकारी के रुप में वह बिहार एवं झारखंड में काम कर चुके हैं. वह 1994 से 1996 तक जमशेदपुर के एसपी के पद पर भी कार्य कर चुके हैं.
कर्नाटक के मूलवासी अजय कुमार ने आइपीएस से इस्तीफा देने के बाद कुछ समय तक कारपोरेट जगत में काम किया और फिर राजनीति में शामिल हुए. वह बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली झाविमो के टिकट पर 2011 में जमशेदपुर से लोस के लिए चुने गये.