रांची:झारखंड का मौसम अगले तीन दिनों तक खराब रहने की संभावना है. ओड़िशा के तटवर्ती क्षेत्रों में निमA दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका असर झारखंड में भी दिखेगा. शनिवार को भी झारखंड के कई जिलों में आकाश में बादल छाये रहे. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हुई.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र से निदेशक बीएन मंडल ने बताया कि ओड़िशा का तटवर्ती इलाका झारखंड से सटा हुआ है. वहां होनेवाले मौसम के बदलाव का असर झारखंड पर पड़ता है. वहां जो निमA दबाव का क्षेत्र बना है. इसका असर इस राज्य में भी जल्द दिखने की संभावना है. अगले 48 घंटे तक आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पूरे राज्य में छिटपुट बारिश की संभावना बनी हुई है.