29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों से मुठभेड़ में कोबरा का जवान शहीद

घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र की बंगाल सीमा से सटे चेकाम के नीमकोचा पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोबरा बटालियन 207 का जवान विकास कुमार सूत्रधार शहीद हो गया. शहीद जवान वीरभूम (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला था. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार घायल हो गये हैं. […]

घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र की बंगाल सीमा से सटे चेकाम के नीमकोचा पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कोबरा बटालियन 207 का जवान विकास कुमार सूत्रधार शहीद हो गया.

शहीद जवान वीरभूम (पश्चिम बंगाल) का रहने वाला था. मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट आलोक कुमार घायल हो गये हैं. वे पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी कैंप के हैं. उन्हें इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से अपोलो (रांची) भेजा गया गया है.

संयुक्त छापेमारी में घेराबंदी : सीमा पर झारखंड और बंगाल पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान बुधवार की सुबह पुलिस ने जब चेकाम पहाड़ में नक्सलियों की घेराबंदी की तो वे फायरिंग करने लगे. एक घंटे से ज्यादा समय तक रुक-रुक कर गोलियां चलती रही. इस ज्वाइंट ऑपरेशन का नेतृत्व पूर्वी सिंहभूम के एसपी ऑपरेशन एसके वर्णवाल, घाटशिला के डीएसपी, थाना प्रभारी, झाड़ग्राम की एसपी भारती घोष कर रहे थे.

इस ऑपरेशन में कोबरा, सीआरपीएफ और जिला बल के जवान शामिल थे. घटना के दो घंटे बाद पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी अमोल बी होमकर चेकाम पहुंचे और जानकारी ली. श्री होमकर ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नक्सलियों की भोजन सामग्री बरामद की है. नक्सलियों द्वारा बनाये गये मोरचों को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में कोबरा का जवान शहीद हुआ है और सहायक कमांडेंट घायल हुए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोलियां लगी हैं, परंतु वे अपने साथी को ले भागने में कामयाब रहे.

मुठभेड़ में शामिल नक्सली

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, इसमें प्रमुख नक्सली राकेश, राहुल पाल, सचिन समेत 20 पुरुष और महिला नक्सली शामिल थे. आशंका है कि उक्त स्थल पर तीन राज्यों के नक्सलियों की आवश्यक बैठक होनी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें