रांची: सिटी बसों के परिचालन को लेकर पिछले 17 दिनों से चल रहे विवादों का निबटारा बुधवार को हो गया. मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद की अध्यक्षता में सिटी बसों के परिचालन व एसपीवी गठन को लेकर उच्चस्तरीय बैठक प्रोजेक्ट भवन में हुई. निर्णय लिया गया कि पिछले 17 दिनों से बसों के खड़े रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
फिलहाल इन बसों का परिचालन 31 दिसंबर तक जेटीडीसी ही करे. जेटीडीसी ने कहा है कि सोमवार से वह बसों का परिचालन शुरू कर देगा. एक जनवरी से बसों का परिचालन नगर निगम करेगा. बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह, परिवहन सचिव केके सोन, निगम सीइओ आदि उपस्थित थे.
जल्द करें एसपीवी का गठन
बैठक में मुख्य सचिव ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिया कि सिटी बसों के बेहतर परिचालन के लिए सीएमपी (कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान) बनाया जाये. साथ ही नगर निगम निगम इसके लिए प्रोग्राम मैनेजर को नियुक्त करे, ताकि संचालन का प्लान तैयार कराया जा सके. मुख्य सचिव ने निगम को यह भी निर्देश दिया कि किसी एक ख्याति प्राप्त एजेंसी को अब बस संचालन का कार्य सौंपे.
जेटीडीसी को मिलेगा बकाया
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि जेटीडीसी के बकाये राशि को सरकार जल्द से जल्द भुगतान करेगी. उन्होंने जेटीडीसी से कहा कि 31 दिसंबर तक बसों का परिचालन करें. एक जनवरी से इन बसों का परिचालन नगर निगम करेगा.