23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज सर्दी का, सरकार से लिया ऑपरेशन का पैसा

गरीबों की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, स्मार्ट कार्ड के जरिये गलत ढंग से पैसे बना रहे अस्पताल सुनील कुमार लातेहार : जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) के तहत इलाज में अस्पतालों द्वारा भारी गड़बड़ी की बात सामने आयी है. इस योजना के तहत सूचीबद्ध कुछ अस्पताल तो गरीबों को मिले स्मार्ट कार्ड का […]

गरीबों की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, स्मार्ट कार्ड के जरिये गलत ढंग से पैसे बना रहे अस्पताल
सुनील कुमार
लातेहार : जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाइ) के तहत इलाज में अस्पतालों द्वारा भारी गड़बड़ी की बात सामने आयी है. इस योजना के तहत सूचीबद्ध कुछ अस्पताल तो गरीबों को मिले स्मार्ट कार्ड का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. गरीबों को सर्दी-बुखार का इलाज करते हैं और ऑपरेशन का बिल बना कर सरकार से पैसा भुना लेते हैं. हकीकत यह है कि कुछ अस्पताल सिर्फ कागज पर ही चल रहे हैं. वहां न तो चिकित्सक हैं और न ही चिकित्सा कर्मी. सिर्फ साइनबोर्ड व कुछ बेड बिछा कर इलाज के नाम पर बड़ी राशि की निकासी की जा रही है.
सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल छह अस्पताल इस योजना के तहत सूचीबद्ध हैं. इनमें लातेहार सदर अस्पताल भी शामिल है. लातेहार में न्यू राज हॉस्पिटल व छिपादोहर में राज अस्पताल बिना किसी चिकित्सक एवं उपकरण के चल रहे हैं. मनिका में लांग लाइफ केयर सेवा सदन में कोई आपातकालीन सेवा उपलब्ध नहीं है. इन अस्पतालों में पांच- छह तरह के पैकेज सिस्टम पर इलाज किया जाता है और राशि सरकार से वसूली जाती है. प्रभात खबर ने आरएसबीवाइ के तहत इलाज करानेवाले कुछ रोगियों से बात की, तो कई तथ्य सामने आये.
केस स्टडी-चार
कृष्ण राम पिता स्व पूरन राम, ग्राम जालिम कला, पंचायत-भूसूर,प्रखंड लातेहार, स्मार्ट कार्ड संख्या 20210112213000941.
लाभुक की पत्नी कलावती देवी का कहना है कि उसके पति का बवासीर का ऑपरेशन न्यू राज अस्पताल में किया गया था. बीमारी तो ठीक नहीं हुई, पर ऑपरेशन के कुछ ही दिनों के बाद उसके पति की मौत हो गयी. सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार उक्त लाभुक के ऑपरेशन के लिए 11250 रुपये की निकासी फिसरक्टोभी पैकेज मद में की गयी है.
14 लेट-1- रीना देवी, 14 लेट-2-एतवरिया देवी, 14 लेट-3- कलावती देवी, 14 लेट-4- न्यू राज अस्पताल
592 रोगियों का उपचार किया, बिल 30 लाख
चालू वित्तीय वर्ष में आरएसबीवाइ के तहत जिले के छह सूचीबद्ध अस्पतालों में कुल 592 मरीजों का इलाज किया गया है. इसके एवज में इन अस्पतालों ने कुल 30 लाख 725 रुपये खर्च का दावा सरकार से किया है.
‘‘स्मार्ट कार्डधारियों को योजना की जानकारी दी जा चुकी है. फिर भी वे ठगे जा रहे हैं, तो इसकी जांच करायी जायेगी.
प्रमोद कुमार, डीपीएम
इन अस्पतालों को है जिम्मा : लातेहार में सदर अस्पताल, न्यू राज हॉस्पिटल, छिपादोहर में राज अस्पताल, मनिका में लांग लाइफ केयर सेवा सदन
ऑपरेशन तो हुआ ही नहीं
रीना देवी, पति केदार प्रसाद ग्राम गोवा पंचायत जालिम प्रखंड लातेहार, स्मार्ट कार्ड सं 20210129913002226
सूचना का अधिकार के तहत प्रभात खबर को योजना के लाभुक रीना देवी का ऑपरेशन किये जाने की जानकारी दी गयी. बताया गया कि रीना देवी का फिसरक्टोमी (एक प्रकार का बवासीर) का ऑपरेशन किया गया. सूचीबद्ध अस्पताल को उक्त योजना के तहत 11250 रुपये का भुगतान किया गया. जबकि लाभुक मरीज रीना देवी ने प्रभात खबर को बताया कि सात माह पहले उसने अस्पताल में सर्दी- बुखार का इलाज कराया था. उसका ऑपरेशन हुआ ही नहीं है.उसके एक रिश्तेदार का ऑपरेशन हुआ था.
हाइड्रोसिल का ऑपरेशन, बिल हार्निया का
राम सुंदर सिंह पिता-पंचम सिंह, ग्राम गोवा, पंचायत जालिम प्रखंड लातेहार स्मार्ट कार्ड संख्या 20210129913001604.
लाभुक का कहना है कि उन्होंने फरवरी माह में हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराया था, लेकिन अस्पताल ने हार्निया का ऑपरेशन दिखा कर 12250 रुपये की निकासी कर लिया.
बवासीर का ऑपरेशन, बिल फिसरक्टोमी का
मिथिलेश प्रसाद, पिता रामचंद्र साव ग्राम जालिम, पंचायत जालिम
लातेहार, स्मार्ट कार्ड संख्या 202101103513003600.
लाभुक का कहना है कि छह- सात माह पूर्व उनका बवासीर का ऑपरेशन हुआ था, पर उनके इलाज का खर्च फिसरक्टोमी पैकेज के तहत दिखा कर 11250 रुपये की निकासी की गयी है. बवासीर का ऑपरेशन निजी क्लिनिकों में तीन हजार रुपये में होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें