हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस सोमवार को पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ करेगी. श्री साव पर उग्रवादी संगठन झारखंड टाइगर ग्रुप बनाने, हथियार देने और हत्या के लिए सुपारी देने के आरोप हैं. हजारीबाग एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि योगेंद्र साव के घर पर नोटिस भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक योगेंद्र साव से वर्तमान व पिछले रिकार्ड से संबंधित पूछताछ होगी.
राजकुमार व संदीप से दूसरे दिन भी पूछताछ : इधर, पुलिस ने रविवार को झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजकुमार गुप्ता और संदीप साव से दूसरे दिन भी पूछताछ की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किये गये झारखंड टाइगर ग्रुप के सदस्यों के बयान और पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव से पूछताछ के बाद जो जानकारी मिलेगी, पुलिस उसकी क्रॉस जांच करेगी.
रांची : पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा है कि पुलिस ने मेरी सुरक्षा वापस ले ली है. इससे मेरी जान को खतरा है. मैं क्षेत्र में घूमता हूं. कुछ लोग मेरे पीछे पड़े हुए हैं. यदि मुझे कुछ हुआ, तो इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी. सरकार ने कहा था कि सुरक्षा वापस नहीं होगी. लेकिन, सुरक्षा वापस ले ली गयी है.