रांची : जुमार पुल के आगे स्थित जीएंडएच स्कूल में छठी कक्षा में पढ़नेवाली छात्र के साथ उसके क्लास व घर के बाहर दो छात्रों द्वारा छेड़खानी का मामला सामने आया है. इसे लेकर शुक्रवार को लालपुर निवासी छात्रा के परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया. बाद में स्कूल प्रशासन के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
हालांकि इस मामले में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घटना शुक्रवार को दिन के करीब 11.30 बजे की है. छात्रा के परिजनों के अनुसार उनकी बच्ची के साथ विगत दो माह से छेड़खानी की जा रही थी. क्लास में भी छात्रा के पीछे की सीट पर बैठने वाले छात्रा फब्तियां कसते थे और ईल शब्दों का इस्तेमाल करते थे. इसकी शिकायत छात्रा ने स्कूल प्रबंधन से की थी, लेकिन प्रबंधन ने गंभीरता नहीं बरती. बाद में छात्र ने परिजनों को सूचना दी. 11 सितंबर को अभिभावक जब स्कूल प्रबंधन से बात करने गये, तो उन्हें प्राचार्या के नहीं रहने की बात कह 12 सितंबर को बुलाया गया. वहां अभिभावकों ने हंगामा किया. इसके बाद वापस चले आये. बाद में स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को फोन कर मामले को तूल नहीं देने को कहा.
अभिभावक से शिकायत की, तो अलग बैठा दिया
जब छात्रा ने अपने साथ हो रही घटना की जानकारी अभिभावक को दी थी, तब परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से बात की थी. इसके बाद स्कूल में छात्र को अलग बैठाया गया. इससे छात्रा तनाव में आ गयी थी. 12 सितंबर को जब छात्र के अभिभावक स्कूल पहुंचे, तो वहां एक और छात्रा के परिजन इसी तरह की शिकायत लेकर पहुंचे थे. स्कूल प्रबंधन उनसे अकेले में बात करना चाहता था. बाद में में दोनों अभिभावकों ने विरोध किया, तब प्रबंधन बात करने को तैयार हुआ. कहा: आप निदेशक से बात कर लें. अभिभावकों का आरोप था कि स्कूल में रहते हुए प्राचार्या सामने नहीं आयी.

