रांची: आजसू के देवघर जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह और उनके चालक सोनू शर्मा की हत्या के आरोपी प्रकाश मंडल को मंत्री सुरेश पासवान का संरक्षण प्राप्त है. प्रकाश मंडल मंत्री के सरकारी आवास पर रहता है. सरकारी फाइलें खंगालता है और मंत्री के पुत्र के साथ रहता है. एक स्थानीय न्यूज चैनल ने अपने स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा किया है.
देवघर जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह और चालक सोनू शर्मा की 27 अगस्त 2013 की सुबह पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के आरोपी प्रकाश मंडल के खिलाफ अदालत से गिरफ्तारी व कुर्की-जब्ती वारंट लंबित है. स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया है कि मंत्री सुरेश पासवान का पुत्र रामकृष्ण पासवान कैमरे के सामने प्रकाश मंडल के मामले को रफा-दफा करने की बात कर रहा है.
साथ ही वह देवघर के किसी डीएसपी से बात हो जाने की बात कर रहा है. स्टिंग ऑपरेशन में मंत्री पुत्र नगर विकास विभाग के किसी ठेका को भी मैनेज करने की बात करते दिख रहे हैं.