रांची:राज्य सरकार ने हिंडाल्को की सभी 15 बॉक्साइट खदानें बंद करने का आदेश दिया है. इनका अब तक लीज नवीकरण नहीं हो पाया है. इस वजह से खान विभाग की ओर से उप सचिव आनंद मोहन ठाकुर ने आदेश जारी किया है. हिंडाल्को की लोहरदगा व आसपास के इलाकों में 15 खदानें हैं. यहां से रेणुकूट व मूरी स्थित कारखानों को बॉक्साइट की आपूर्ति की जाती है. जारी आदेश में कहा गया कि इन खदानों के लीज का नवीकरण नहीं हो सका है.
ये खदानें डीम्ड एक्सटेंशन पर चल रही थीं. 18 जुलाई 2014 को एमसीआर 1960 के नियम 24 ए 6 में संशोधन किया गया है. इसके तहत अब डीम्ड एक्सटेंशन पर कोई भी खदान नहीं चल सकती है. इसी आदेश का हवाला देते हुए खान विभाग ने हिंडाल्को की सभी खदानों को बंद करने को कहा है. इससे हिंडाल्को की दोनों कारखानें से उत्पादन बंद होने की आशंका जतायी जा रही है.