रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने झामुमो छोड़ भाजपा में शामिल होनेवाले विधायक साइमन मरांडी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. साइमन मरांडी पर चल रहे दल बदल का मामला भी इस्तीफा मंजूर होने के साथ खत्म हो गया. पत्रकारों से बात करते हुए स्पीकर श्री भोक्ता ने कहा कि विधानसभा कार्य संचालन के तहत इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, ऐसे में अब न्याय निर्णय किया जाना अप्रासांगिक है.
श्री भोक्ता ने कहा कि आठ अगस्त को आखिरी सुनवाई की गयी थी. इसके बाद फैसला सुरक्षित रखा गया था. स्पीकर से पूछे जाने पर कि साइमन ने सुनवाई के बाद इस्तीफा दिया है. श्री भोक्ता ने कहा कि स्पीकर का विशेषाधिकार है कि वह इस्तीफा स्वीकार करे या ना करे. हमने अपने विवेक से निर्णय लिया है, किसी तरह की बाध्यता नहीं है. स्पीकर ने कहा कि पहली बार हुआ है कि राज्य में दलबदल के मामले की सुनवाई तय समय सीमा के अंदर हुई है.
उन्होंने कहा कि विधायकों ने भी इस्तीफा मरजी से नहीं दिया है. मैंने पूरी पारदर्शिता के साथ नियम संगत कार्रवाई की है. वादी-प्रतिवादी की दलीलें सुनी हैं. विधायकों को भी जवाब देने के लिए पूरा समय दिया गया. उल्लेखनीय है कि साइमन मरांडी का इस्तीफा मंजूर होने के बाद सदन में अब 71 विधायक बच गये हैं. इससे पूर्व नौ विधायकों ने अलग-अलग कारणों से इस्तीफा दिया है.