31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार एसोसिएशन का चुनाव कल: आज प्रचार का अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने लगाये जोर

रांची: रांची बार एसोसिएशन का चुनाव 10 सितंबर को होगा. वरीय निर्वाची पदाधिकारी केएमपी सिन्हा व निर्वाची पदाधिकारी सुमंत ने जानकारी दी कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. चुनाव संपन्न कराने के लगभग 70 निर्वाचन अधिकारी रहेंगे. चुनाव नये बार भवन में सुबह दस बजे से […]

रांची: रांची बार एसोसिएशन का चुनाव 10 सितंबर को होगा. वरीय निर्वाची पदाधिकारी केएमपी सिन्हा व निर्वाची पदाधिकारी सुमंत ने जानकारी दी कि चुनाव निष्पक्ष तरीके से हो सके, इसके लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है.

चुनाव संपन्न कराने के लगभग 70 निर्वाचन अधिकारी रहेंगे. चुनाव नये बार भवन में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा. इसके लिए दो सेंटर बनाये जायेंगे. चुनाव के दौरान निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. मतदाताओं को अपनी पहचान के लिए आइ कार्ड रखना अनिवार्य है. इस चुनाव में 2185 मतदाता भाग ले सकेंगे. एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए 55 व कार्यकारिणी सदस्य के लिए 77 प्रत्याशी मैदान में हैं.

छुट्टी के बाद भी पहुंचे कोर्ट परिसर पहुंचे कई अधिवक्ता

रांची. सोमवार को अनंत चतुर्दशी की वजह से सिविल कोर्ट बंद था. इसके बाद भी कुछ प्रत्याशी कोर्ट परिसर पहुंचे और अपनी चुनावी रणनीति पर विचार किया. व्यक्तिगत रूप से परिचित अधिवक्ताओं के यहां जाकर उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.

जेनरल सेक्रेटरी के प्रत्याशी ने किया घोषणा पत्र जारी

रांची. बार एसोसिएशन चुनाव में जेनरल सेक्रेटरी पद के प्रत्याशी अशोक कुमार ने घोषणा पत्र जारी किया है. उन्होंने इसमें अधिवक्ताओं के परिवार कल्याण मद की राशि बढ़ाने एवं अधिवक्ताओं ने निधन पर उनके आश्रितों को दुकान आवंटित करने की बात कही है. सोमवार को कुंदन प्रकाशन, बृजमोहन यादव, इंद्रभूषण कुंवर, लालमुनि साहू, संपत कुमार शर्मा, शंभू प्रसाद अग्रवाल, रोहित रंजन प्रसाद सहित अन्य लोगों ने प्रचार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें