31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम की समीक्षा करने बैठे नेता, कार्यकर्ताओं की फौज संभालेगी व्यवस्था

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आठ सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर पार्टी के नेता जुटे हैं. कार्यक्रम स्थल (प्रभात तारा मैदान) पर व्यवस्था बहाल करने के लिए पार्टी की ओर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. 12 से ज्यादा विभाग […]

रांची: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आठ सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पार्टी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम को लेकर पार्टी के नेता जुटे हैं.

कार्यक्रम स्थल (प्रभात तारा मैदान) पर व्यवस्था बहाल करने के लिए पार्टी की ओर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. 12 से ज्यादा विभाग बनाये गये हैं. इसमें भोजन व्यवस्था, रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, यातायात व्यवस्था से लेकर बाहर से आने वाले नेताओं के साथ कार्यकर्ता समन्वय बनायेंगे. पार्टी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम बना कर जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पार्टी की ओर से इसके लिए 42 काउंटर बनाये गये हैं. यहां कार्यकर्ताओं को 10 रुपये शुल्क के साथ भोजन व्यवस्था, प्रचार सामग्री और पानी की व्यवस्था दी जायेगी.

शुक्रवार को प्रदेश के संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सीपी सिंह, महानगर अध्यक्ष सत्यनाराण सिंह, संजय सेठ सहित कई नेताओं ने बैठक की. इसमें सभी व्यवस्था का जायजा लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. शनिवार को प्रभात तारा मैदान में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे.

छह जगहों पर लगेगा एलक्ष्डी स्क्रीन : सभा स्थल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाषण और संवाद कार्यक्रम को सुनने के लिए छह जगहों पर एलक्ष्डी स्क्रीन लगाया जा रहा है. मुख्य पंडाल में 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. दूर में बैठे पार्टी कार्यकर्ताओं को सुनने और देखने में परेशानी ना हो, इसके लिए एलक्ष्डी स्क्रीन की व्यवस्था की जा रही है. सभा स्थल से पंडाल में प्रवेश के लिए मेटल डिटेक्टर युक्त 16 गेट होंगे.

सीआरपीएफ के जवान कर रहे हैं निगरानी
प्रभात तारा मैदान में पंडाल के निर्माण कार्य और आसपास के इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. अभी से सीआरपीएफ के जवान सभा स्थल की निगरानी कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी सुरक्षाकर्मी लगाये गये हैं. शुक्रवार को सभा स्थल का मुआयना करने प्रशासनिक अधिकारी प्रभात तारा मैदान पहुंचे.

अमित शाह का होगा स्वागत
भाजयुमो कोकर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक गुरुवार को माणिक चंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आठ सितंबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया गया. बैठक का संचालन महामंत्री अरुण कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रदीप कुमार ने किया. इस अवसर पर भाजयुमो के झारखंड प्रदेश के मीडिया प्रभारी राजेश महतो, रांची महानगर के मीडिया प्रभारी कन्हैया झा, भाजयुमो के प्रभारी संतोष शर्मा, कपिलदेव प्रसाद, तुषार विजयवर्गीय, बसंत पांडेय, सुशील जायसवाल, कृष्णा मुंडा, देवेंद्र सिंह, सतीश कुमार, मालवा, जगरनाथ महतो, नटवर महतो, भूखलाल महतो, दिगंबर कुमार, नंदकिशोर ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें