31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक अधिकारी की अगवा कर हत्या करने का मामला: हत्या के सभी आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर

रांची: बैंक अधिकारी प्रसुन कुमार पॉल की अगवा कर हत्या करने के मामले में पुलिस अपराधी राहुल, तौसीफ और उसके तीन दोस्तों की तलाश कर रही है. किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात तक नहीं हो पायी थी. इसके कारण परिजन परेशान हैं. पुलिस सिर्फ परिजनों को आश्वासन दे रही है कि जल्द […]

रांची: बैंक अधिकारी प्रसुन कुमार पॉल की अगवा कर हत्या करने के मामले में पुलिस अपराधी राहुल, तौसीफ और उसके तीन दोस्तों की तलाश कर रही है. किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार की रात तक नहीं हो पायी थी.

इसके कारण परिजन परेशान हैं. पुलिस सिर्फ परिजनों को आश्वासन दे रही है कि जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.उल्लेखनीय है कि पुलिस को गत गुरुवार को सूचना मिली थी राहुल और तौसीफ अपने दोस्तों के साथ जमशेदपुर में हैं, लेकिन पुलिस को जमशेदपुर में उनका कोई सुराग नहीं मिला.

पुलिस अपराधियों के वैसे ठिकाने के संबंध में जानकारी एकत्र कर रही है, जहां उनके छिपे होने की संभावना है. पुलिस अब प्रयास कर रही है राहुल के माता- पिता पर दबाव दे देकर राहुल को बुलाया जा सके. खबर लिखे जाने तक पुलिस राहुल के मात-पिता से पूछताछ कर रही थी.
प्रसुन की पत्नी और बैंक अफसर ताप्ती पॉल ने बताया कि जब वह घटना की शिकायत लेकर बुधवार को डोरंडा थाना दोपहर 1.30 बजे पहुंची थी. तब पुलिस अफसरों ने उनसे कहा था कि आपके पति कैसे बैंक अफसर हैं. किसी की कार में बैठ कर चले जाते हैं. जाइये बाहर जाकर आवेदन लिख कर दे दीजिए. इसके बाद कार्रवाई होगी. ताप्ती पॉल ने कहा : जब उन्होंने अपने एक परिचित से आइजी के पास फोन कराया, तब जाकर पुलिस सतर्क हुई. ताप्ती पॉल ने कहा: जब पुलिस अफसरों को यह पता चला गया कि प्रसुन कुमार की हत्या हो चुकी है, तब पुलिस वालों के व्यवहार में परिवर्तन आया. ताप्ती पॉल ने कहा : पुलिस पहले से सतर्क रहती तो शायद उनके पति की हत्या नहीं होती.
कार की फोटोग्राफी करायी गयी
डोरंडा थाना की पुलिस शुक्रवार को साउथ ऑफिस पाड़ा स्थित हिमाद्री अपाटमेंट पहुंचे. पुलिस ने मृतक प्रसुन कुमार की कार की फोटोग्राफी करायी. उल्लेखनीय है कि जिस लाल रंग की ऑल्टो कार से प्रसुन कुमार की कार टकरायी थी, उस लाल रंग की आल्टो कार को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया था. फॉरेंसिंक जांच के आधार पुलिस यह पता लगायेगी कि ऑल्टो से प्रसुन कुमार की कार टक्करायी थी या नहीं.
सुरक्षा- व्यवस्था को लेकर हुई बैठक
बैंक ऑफिसर प्रसुन्न कुमार पॉल की हत्या को लेकर साउथ ऑफिस पाड़ा आवासीय वेलफेयर एसोसिएशन के लोगों ने शांति अपार्टमेंट परिसर में बैठक की. अपार्टमेंट में रहने वाले बैंक अधिकारियों ने निर्णय लिया गया कि शनिवार को घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी प्रभात कुमार से मिलेंगे. इसके बाजवूद गिरफ्तारी नहीं होने पर साउथ ऑफिस के लोग काला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री से मिलने जायेंगे. बैठक में मृतक प्रसुन कुमार पॉल की पत्नी के साथ डोरंडा थाना की पुलिस द्वारा गलत व्यवहार किये जाने की निंदा की गयी. बैठक में राजेश कुमार, जितेंद्र सिंह, विवेक राय, रिंकू सेन सहित अन्य लोग शामिल थे.
बंगाली एसोसिएशन ने की हत्या की निंदा
रांची: बंगाली एसोसिएशन ने प्रसुंन पॉल की हत्या की घोर निंदा की है. एसोसिएशन के सचिव असीम सरकार ने कहा कि इस घटना ने पुलिस प्रशासन एवं कानून की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि आये दिन हत्या, लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. इसके बाद भी पुलिस उदासीन रवैया अपना रही है. इससे अपराधियों का मनोबल भी बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें